
एक अधिकारी ने कहा कि इस बार की थीम स्वतंत्रता के बाद देश की ओर से की गई समग्र प्रगति होगी। मगर, विशेष फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले तीन वर्षों में हासिल की गई उपलब्धियों पर होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया के कॉन्सेप्ट पर जोर दिया है। इसी पर सरकार का अभियान भी आधारित होगा।
इसमें देश को स्वतंत्रता मिलने के 70 वर्ष बाद आगे के रास्ते की बात की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता के विभिन्न पहलुओं पर सोशल मीडिया पर ट्विटर पोल और क्विज चलाएगी। लोगों को सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सरकार के हैंडल इन सेल्फी को री-ट्वीट करने के साथ ही इस तरह की पोस्ट को लाइक भी करेंगे। इसका मकसद लोगों को देश पर गर्व महसूस कराना और यह याद करना है कि स्वतंत्रता के बाद बहुत से नकारात्मक बिंदुओं के बावजूद देश ने किस तरह तरक्की की है।