BALAGHAT में जुआ खेल रहा मंडला का पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। मंडला में कानून की रक्षा करने वाला एक पुलिस अधिकारी बालाघाट में जुआ खेलने गिरफ्तार किया गया है। जिले के कटंगी अनुविभाग में स्थित कोचरबाडा में लम्बे अरसे से जुआ घर चलाया जा रहा था। पुलिस ने पुख्ता सूचना के बाद छापामारी की। यहां से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक मंडला का सब इंस्पेक्टर मेखराम श्रीनील भी है। 

थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया की पकडे गये जुआडियों में एक एसआई मेखराम श्रीनील गिरफ्तार हुआ है। वह मण्डला में पदस्थ है। टीआई मनोज राजपूत ने अवगत कराया की पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। जिनको पीछा कर पकडा गया। जुए के फड़ से 10950 रूपये नगद एवं तास के पत्ते बरामद किये पकडे गये। 

अन्य लोगों में राजकुमार मासुरकर कटंगी,सलमान मेेमन कटंगी, सलीम मेमन बालाघाट, असफाक खान बालाघाट,संतोष चमकेल कटंगी, सहिद बेग उमरी, बसकोराम बाधवानी बालाघाट, असलम खान बालाघाट, घर मालिक खेमू कोचर,मेखराम श्रीनील शामिल थे एक अन्य अपराधी नितू कोचर मौके से फरार हो गया है। जुआ घर के पास दो सफेद रंग की कार को भी जप्त करके कटंगी थाना लाया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 3,4 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !