
अब प्रशासन और आपूर्ति निगम ने सडी प्याज को ठिकाने लगाने की गरज से राईस मिल के समीप जमीन पर जेसीबी से लम्बा चौडा गढ्ढा खोदा है जिसमें सडी प्याज को फैका जायेगा। इस संबंध में आर के बैरागी क्वालिटी इंस्पेक्टर नान ने अवगत कराया की सडी गली प्याज को फैकने के अलावा और कोई चारा नही है।
सडी प्याज को अधिकारियों द्वारा पंचनामा बनाकर गढ्ढे में नष्ट करने की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा। सडी प्याज के कारण अधिकारियों के आख में आसू और आसपास के रहवासियों को दुर्गंध फैलने से नाक में दम आने लगा है। बेहतर होता की आई हुई प्याज राशन दुकानों के माध्यम से नागरिकों को वितरित कर दिया जाता तो ना तो प्याज सडती और उपभोक्ताओं को प्याज मिल जाती लेकिन अधिकारियों को कौन समझायें।