
18 जून को औंधी क्षेत्र में मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके एक हफ्ते बाद गंडई के सुकतरा जंगल में डिप्टी सेक्शन कमांडर राजू और विस्तार प्लाटून नंबर-2 के सदस्य नंदू को मार गिराया। लगातार नुकसान से बौखलाए नक्सलियों ने शुक्रवार को कोरकोटी में मार्ग बाधित कर दिया था।
बैनर में मारे गए साथियों को शहीद बताते हुए उनकी मौत का बदला लेने का भी जिक्र है। एएसपी नक्सल ऑपरेशन वायपी सिंह ने बताया कि क्षेत्र में फोर्स की सर्चिंग तेज कर दी गई है। नक्सलियों की मंशा पूरी नहीं होने देंगे।