
रिझवानी-खानचंदानी ने की चुनरी यात्रा से जुड़ने की अपील
कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में आगामी 28 जुलाई को होने वाली चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर पुण्य लाभ कमाने की अपील पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष श्री साबुमल रिझवानी एवं वरिष्ट समाजसेवी श्री गुरुमुख दास खानचंदानी ने बैठक को संबोधित करते हुए समूचे संत नगर से की।
भोले के भक्तों ने आतंकवाद को दिया मुंह तोड़ जवाब: रामेश्वर शर्मा
बाबा अमरनाथ जाने वालों पर हमले अनेक वर्षों से होते आ रहे है इस साल भी आतंकवादियों ने बाबा के भक्तों को निशाना बनाया परंतु यह बाबा अमरनाथ के प्रति उनके असंख्य भक्तो की भक्ति की शक्ति है की बाबा के दरबार मे जाने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नही आयी । यह आतंकवाद एवं हिन्दू संस्कृति के दुश्मनों के गाल पर करारा तमाचा है एवं हिन्दू संस्कृति के लिए शुभ संकेत है । श्री शर्मा ने भारतीय सेना के वीर सैनिको का आभार व्यक्त करते हुए कहा की भोले के भक्तो की रक्षा में तैनात सेना के प्रत्येक जवान को हम प्रणाम करते है एवं देवो के देव महादेव से प्रार्थना करते है की वह सदैव अपनी असीम अनुकम्पा भारतीय सेना के हर जवान पर बनाये रखे जिससे वह भारत माँ की रक्षा कर सके।
11 सौ मीटर लंबी चुनरी का 51 स्थानों पर होगा स्वागत
गौरतलब है की कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में 11 सौ मीटर माँ नर्मदा की इस चुनरी यात्रा का स्वागत यात्रा मार्ग झुलेलाल विसर्जन घाट से संत हिरदाराम जी साहिब की कुटिया तक 51 स्थानों पर विभिन्न सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संगठनो के द्वारा मंच लगाकर पुष्प वर्ष से स्वागत किया जायेगा।
बैठक में ये लोग शामिल थे
