
पेट्रोल पंप पर मचा हंगामा
जब बाइक सवार युवक ने बाइक का पेट्रोल टैंक खोलकर देखा तो मालूम हुआ कि टैंक में तो पेट्रोल है ही नहीं। बस फिर क्या था बाइक सवार युवक ने पम्प के मालिक से इस बात की शिकायत करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ पेट्रोल पंप पर जमा हो गई और भीड़ भी बाइक सवार युवक का साथ देते हुए हंगामा करने लगी।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा। बात कलेक्टर तक पहुंची तो कलेक्टर इलैया राजा टी ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा। टीम ने तुरंत पेट्रोल पम्प को सील कर दिया। इसके बाद हंगामा शांत हो सका।