
इस घटना के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमवाय की दुर्दशा की जिम्मेदार भाजपा सरकार है । जिस प्रकार से प्रदेश के स्वास्थ मंत्री और मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए और इधर लचर व्यवस्था के कारण मरीजों की जान जा रही है । एमवाय में ऐसी घटना पहली बार नही हुई है हमेशा अव्यवस्था के नाम पर यह अस्पताल अव्वल है । पुरे मालवा और निमाड़ की जनता यहां अपना उपचार करवाने आती है लेकिन यहां तो मौत का द्वार बना कर एम वाय अब महा यमराज बन गया है।
कभी नवजात बच्चों को चिटियां खा जाती है तो कभी ऑपरेशन थियेटर में चुहे घुस जाते है ये कैसा प्रोदशिक अस्पताल है और जब आज रात में ऑक्सीजन समाप्त हुई तो प्रशासन को उन मृत लोगों को रवाना करने में इतनी जल्दी क्यों की यह कृत्य कई सवाल खड़े करता है। इस दुखद घटना के बाद मानवीयता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए । और इस 9 मौतों के जो जिम्मेदार है उन्हें कठोर सजा मिलना चाहिए।