
नर्मदापुरम प्रभारी श्रीमती मोहिनी शाक्य, सह प्रभारी श्री कैलाश वचाना, जबलपुर संभाग प्रभारी श्री संतोष फारिया, सह प्रभारी श्री प्रवीण मेश्राम, ग्वालियर संभाग प्रभारी श्री गौतम टेटवाल, सह प्रभारी श्री रमेश मालवीय, चंबल संभाग प्रभारी श्री मनीष राजौरिया और सह प्रभारी श्री राजू पलैया, सागर संभाग प्रभारी श्री दिलीप अहिरवार, रीवा संभाग प्रभारी श्री रामायण साकेत और शहडोल के संभाग प्रभारी श्री मनमोहन सिंह चैधरी मनोनीत किए गए है।
मोर्चा के हर जिले में 100 समयदानी कार्यकर्ता बनेंगे
श्री सूरज कैरो ने बताया कि जिलों के साथ सभी 756 संगनात्मक मंडलों में भी अनुसूचित जाति मोर्चा का शीघ्र गठन पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को प्रदेश में महत्वाकांक्षी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ हो रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा की वृक्षारोपण अभियान में महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। मोर्चा के हर जिले में 100 समयदानी कार्यकर्ता बनेंगे।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा सभी अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में बस्ती प्रमुख मनोनीत करेगा जो समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक उन्नयन के कार्यक्रमों को मूर्तरूप देने की योजना पर अमल करेंगे। डॉ. अंबेडकर के योगदान पर विमर्श आयोजित किया जायेगा और पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष, गरीब कल्याण वर्ष में मोर्चा अपनी भूमिका परिलक्षित करेगा।