BJP: अल्पसंख्यक मोर्चा के 23 जिला अध्यक्ष घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने मोर्चा के 23 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। जिला अध्यक्षों में जबलपुर नगर श्री शफीक हीरा, जबलपुर ग्रामीण श्री हमिद खान, कटनी श्री मेहमूद खान, नरसिंहपुर श्री बन्ने खान, मंडला श्री जाकिर खान, छिंदवाड़ा श्री रिजवान कुरैशी, सिवनी श्री शफीक पटेल, बालाघाट श्री यासीन खान, डिंडौरी श्री शेख नबाव मंसूरी, रीवा श्री मोहम्मद सलाम नन्हुभाई, 

सीधी श्री मोहम्मद सुलेमान, सिंगरौली श्री नजमुल हुसैन, शहडोल श्री शबीउल्ला खान, अनूपपुर श्री मोहम्मद नईम, उमरिया श्री मोइन उद्दीन, सागर श्री अजमेरी राइन, टीकमगढ़ श्री सरफराज अहमद, दमोह श्री इंतखाब बेग, छतरपुर श्री रफत खान, भोपाल श्री एम एजाज खान, भोपाल ग्रामीण श्री ताहिर अली, राजगढ़ श्री शफीक अंसारी एवं ग्वालियर नगर में श्री परवेज खान को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री का स्वागत समारोह कार्यक्रम निरस्त
भोपाल। विभिन्न किसान संगठनों एवं किसान मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 7 जून को होने वाले स्वागत समारोह कार्यक्रम को मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद निरस्त कर दिया गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!