किसानों के प्रदर्शन से पहले ASP ने पुलिसकर्मियों से कहा: जितना मार सकते हो मारो, खुली छूट है

सीहोर। इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व ASP अवधेश प्रताप सिंह ने पुलिसकर्मियों को आदेश देते हुए कहा कि प्रदर्शन की आड़ में अराजकता फैलाने वालों को जितना मार सकते हो मारो, खुली छूट है।

जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन के छठें दिन भी किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला, कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में किसानों ने इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव किया, नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। करीब तीन घंटे तक किसानों का प्रदर्शन चलता रहा और नारेबाजी होती रही।

प्रदर्शन से पहले सीहोर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह अपने जवानों को कहते हुए नजर आए कि आंदोलन की आड़ में कुछ शरारती तत्व इसका फायदा उठा रहे हैं। कोई भी कमजोरी दिखाने की जरूरत नहीं है। आदेश मिलने पर जितना मार सकते हो मारो, खुली छूट है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !