
शनिवार शाम को ही उपवास को समाप्त करने की पृष्ठभूमि तैयार कर दी गई थी। मंदसौर में पुलिस की गोलियों से मारे गए किसानों के परिजनों को बुलाकर सीएम से मुलाकात करवाई गई। मप्र शासन की ओर से बताया गया कि परिजनों से सीएम शिवराज सिंह से उपवास खत्म करने की अपील की है।
सीएम शिवराज ने कहा था कि यह उपवास उन्होंने प्रदेश में शांति के लिए किया है और जब तब हिंसा खत्म नहीं हो जाती और पूरे प्रदेश में शांति नहीं हो जाती, वो उपवास नहीं तोड़ेंगे। हालांकि उन्होंने इशारा किया कि रविवार को सभी परिस्थितयों को देखते हुए और तमाम लोगों से चर्चा करने के बाद ही वो अंतिम फैसला लेंगे।