
उक्त जानकारी देते हुए पीसीसी से जारी प्रेसनोट में बताया गया है कि विगत 01 जून, 17 से राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बेनर तले अपनी वाजिब मांगों को लेकर किसानों के अहिंसक आंदोलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहले ही दिन से अपना राजधर्म निभाते हुए मौलिक, नैतिक और सड़कों पर समर्थन दिया है। जिसमें अब तक जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव व नेता प्रतिपक्ष श्री अजयसिंह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार पूरे प्रदेश में संयुक्त दौरे कर किसान आंदोलन को अपनी सहभागिता दर्ज कराकर परोक्ष समर्थन दे रहे हैं। गत् 6 जून, 17 को मंदसौर में पुलिस की गोली से 6 किसानों और लाठीचार्ज के बाद एक किसान (कुल 7) की मौतों के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव, वरिष्ठ नेता (सांसद) श्री कमलनाथ, महासचिव श्री दिग्विजयसिंह, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सचिन पायलेट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव एवं नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने मंदसौर पहुंचकर दिवंगत किसानों के शोकाकुल परिवार से मुलाकात भी की थी।
इसी श्रृंखला में किसानों के प्रति अपनी वास्तविक हमदर्दी जताते हुए पार्टी कल 14 जून से भोपाल के टी.टी. नगर (दशहरा मैदान) में 72 घंटे का सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ करेगी। मध्यान्ह 2 बजे से प्रारंभ होने वाले इस आंदोलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में पार्टीजन हिस्सा लेंगे। इस सत्याग्रह आंदोलन का समापन खरगोन जिले के खलघाट में ‘‘विशाल किसान महापंचायत’’ के साथ होगा, जिसमें उक्त वरिष्ठ नेताओं सहित अन्य कई नेतागण व पार्टीजन शामिल होंगे।