
नौ जून को राज्यपाल कोविंद विशेष विमान से पटना से अचानक दतिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ में अनुष्ठान कराया था। अगले ही दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी दतिया आए। उन्होंने भी यहां मां पीताम्बरा के दरबार में अनुष्ठान कराया। दतिया के हवाई अड्डे पर कलेक्टर मदन कुमार और एसपी इरशाद वली ने उनका अभिवादन किया था।
वे दतिया पीताम्बरा पीठ में करीब डेढ़ घंटे रूके थे। बताते हैं कि कोविंद के दतिया आने का कार्यक्रम अचानक बना। पहले से उनका आना तय नहीं था। एक दिन पहले ही प्रशासन के पास उनके आने की सूचना आई थी। बिहार के गवर्नर कोविंद भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। दो बार राज्यसभा के सांसद रह चुके कोविंद का नाम भी गवर्नर के लिए अचानक तय हुआ था। कोविंद ने अपने जीवन में सिर्फ 2 चुनाव लड़े, दोनों हार गए।