
इससे पहले हजारी लाल रघुवंशी ने उनसे अपील की थी कि सिंधिया जी आपको प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालना होगी, पूरे प्रदेश में और सक्रिय होना होगा, नहीं तो पार्टी डूब जाएगी। रघुवंशी ने सिंधिया से कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता एक हो जाए तो कोई ताकत नहीं जो कांग्रेस सरकार बनने से रोक सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मात देने के लिए सबको एक होना ही पड़ेगा।
फैसला जो भी हो हम सब एक हैं
सिंधिया ने मीडिया से कहा कि अटेर उपचुनाव की हार से भाजपा में हड़कम्प हैं। इसलिए वह ओछी राजनीति कर रही है। मुझ पर लगाए आरोपों का जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा कि व्यापमं मामले में पूरी पार्टी दिग्विजय सिंह के साथ है। इस कांड के मठाधीश आज भी सलाखों के बाहर है। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व एक है। पहले यह इल्जाम लगते थे कि एकता नहीं है। लेकिन अब एक सोच, एक विचारधारा और एक लक्ष्य के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चेहरे का निर्णय आलाकमान को लेना है।
श्री शैलेन्द्र गुप्ता से संपर्क: 9074757575