
अब प्लेऑफ के पहले क़्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। जबकि एलिमनेटर में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने नजर आएंगी।
क्वालिफायर-1 की विजेता टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी जबकि हारी हुई टीम को एक और मौका मिलेगा और वह क्वालिफायर-2 में एलीमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी यानी देखना पड़ेगा कि कौनसी टीम फाइनल में पहुँचेगी और किसको रास्ता देखना पड़ेगा।
इस प्रकार से होंगे प्लेऑफ के मैच
• क्वालिफायर-1: 16 मई को मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
• एलिमिनेटर: 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।
• क्वालिफायर-2: 19 मई को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 21 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा।