
वहीं गुजरात के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कल गुजरात की टीम न सिर्फ आईपीएल 2017 में अपना अंतिम मैच खेल रही थी बल्कि आने वाले किसी भी संस्करण में गुजरात की टीम अब नहीं दिखेगी।
आपको बता दे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयन्स की टीमों के साथ केवल दो साल के लिए ही हस्ताक्षर किया गया था जो इसी सत्र समाप्त हो रहा है।
गौरतलब है कि दो प्रतिबंधित फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स का 2013 स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण दो साल के लिए निलंबित होने के बाद अगले साल वापसी करना तय है।