
ये प्रक्रिया है बाकी
वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 27 अप्रैल को वित्त मंत्री अरुण जेटली को इसे लेकर एक रिपोर्ट भी दी थी। डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की तरफ से अभी इसको चेक किया जाना बाकी है। इसके बाद इसे सेक्रेटरीज की कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस पूरे काम में लगभग 15 दिन का समय लगेगा।
कितने लोगों को मिलेगा फायदा?
मौजूदा समय में देश में कुल 43 लाख केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं और इसके अलावा 53 लाख पेंशनधारक भी हैं। यह सभी लोगों को छठे वेतन आयोग के तहत सुविधाएं और बोनस मिलता है। इन सभी लोगों को सातवां वेतन आयोग मिल जाने के बाद सावतें वेतन आयोग के हिसाब से बढ़े हुए फायदे मिलेंगे।