
फोरम के चेयरमैन सुनील कुमार श्रीवास्तव व सदस्य योमेश अग्रवाल की युगलपीठ ने मामले की सुनवाई हुई। शिकायतकर्ता आदर्श नगर जबलपुर निवासी अजीत सिंह आनंद उर्फ मंगे सरदार की ओर से पक्ष रखा गया। दलील दी गई कि मकान के समीप स्थित भरत किराना स्टोर्स से 11 मार्च 2015 को हल्दीराम का प्रोडक्ट लाइट चिवड़ा के 10 पैकेट 50 रुपए कीमत चुकाकर एक साथ खरीदे। उनमें से एक पैकेट में चिवड़ा की जगह हवा भरी हुई थी।
उपभोक्ता ने जब सामग्री क्रय करते वक्त दुकानदार से बिल मांगा तो उसने नहीं दिया तो दुकानदार की शिकायत थाने में की गई। इसकी प्रति भी फोरम में शिकायत के साथ संलग्न की गई। पुलिस ने मामले को हस्तक्षेप अयोग्य पाते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। इसीलिए फोरम में आवेदन किया। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हवा भरा पैकेट दिखाए जाने पर भी दुकानदार ने अभद्रता करते हुए उसे वापस नहीं लिया और न ही दूसरा पैकेट दिया। इससे फोरम ने भी सेवा में कमी पाया।