मप्र: नगरीय निकाच चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी नियुक्त | BJP NEWS

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने जुलाई माह में प्रस्तावित नगरीय निकायों के चुनाव को लेकर मैदानी सक्रियता आंरभ कर दी हैं। पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार 17 जिलों के 53 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। तीन निकायों में अध्यक्ष का चुनाव होगा। दो संकायों में उपचुनाव प्रस्तावित है। पार्टी ने निकायवार चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिये हैं, जो निकाय क्षेत्र में बिन्दुवार अध्ययन कर रहे हैं।

इन जिलों की जिला कार्यसमिति की बैठकों में निकायवार चुनाव की तैयारियों, प्रत्याशी के चुनाव के मापदंडों और सहमति के आधार पर प्रत्याशी चयन करने पर सहमति बनाई जा चुकी है। इन निकायों में वार्डों का आरक्षण भी लगभग पूर्ण हो चुका है। इस परिप्रेक्ष्य में वार्डवार उपयुक्त प्रत्याशी के चयन के लिए निकाय प्रभारी और जिले के पार्टी पदाधिकारी अध्ययन कर रहे हैं। 

पार्टी इन चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने और सभी को साथ लेकर क्षेत्रवार सामंजस्य बनाने की दिशा में गंभीर है। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव मिशन-200 को सफल बनाने में इन निकायों में पार्टी परचम मील का पत्थर साबित होगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!