AAP में भरोसे के लायक नहीं रह गए विश्वास के विधायक, सबका कद घटा

Bhopal Samachar
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में अब कुमार विश्वास के पीछे खड़े होने वाले विधायक भरोसे के लायक नहीं रह गए। विधानसभा की समितियों ने विश्वास समर्थक विधायकों को कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई है जबकि कुमार विश्वास को आरएसएस का ऐजेंट बताने वाले निलंबित विधायक अमानतुल्ला खान को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। बता दें कि बीते रोज खबर आई थी कि कुमार विश्वास केजरीवाल का तख्ता पलट करने के मूड में हैं। इसके बाद दोनों दिग्गजों की बातचीत हुई और सबकुछ सामान्य होने का दावा किया गया परंतु अब स्पष्ट हो गया है कि आप में कुछ भी सामान्य नहीं है। 

विधानसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खान को एससी एसटी समिति के अलावा विशेषाधिकार समिति, विधायकों के वेतन भत्ते संबंधी समिति, आचार समिति, गैर सरकारी एवं प्रस्ताव समिति का सदस्य बनाया गया है जबकि खान को अल्पसंख्यक कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। चालू वित्त वर्ष के लिये विधानसभा की कुल समितियों का पुनर्गठन किया गया है। इनमें से छह महत्वपूर्ण समितियों में खान को जगह दी गयी है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा की बनाई गई छह कमेटियों में कुमार विश्वास के भरोसेमंद विधायकों को कोई जगह नहीं मिली है। इन विधायकों में अलका लांबा, भावना गौड़, सोमनाथ भारती, राजेश ऋषि और मनोज आदर्श शामिल है। 

सोमनाथ भारती और अलका लांबा का कद घटाया गया 
5 मई को विधानसभा ने अलग-अलग कमेटियों के सदस्य और चेयरमैन के नाम की घोषणा की है। इसमें कुमार विश्वास के खेमे में दिखाई देने वाली भावना गौड़, सोमनाथ भारती और अलका लांबा जैसे विधायकों का कद घटा दिया गया है। 

कैलाश गहलोत को मिलेगी सोमनाथ की जगह
विधानसभा द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार विधानसभा ने नियम कमेटी से अलका लाबा, भावना गौड़, सोमनाथ भारती को हटा दिया है। साथ ही प्रीवलेज कमेटी के चेयरमैन रहे सोमनाथ भारती को भी यहां से हटा दिया है। सोमनाथ की जगह कैलाश गहलोत को इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही निजी सदस्य बिल एवं प्रस्ताव कमेटी से विधानसभा ने सोमनाथ भारती को बाहर कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का कहना है कि कमेटियों में किसे रखना है किसे नहीं ये दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का विशेषाधिकार होता है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नही हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!