
भीड़ में युवक को इतना पीटा कि वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। लगभग 10 लोगों ने उसे बेल्ट लात घूंसों आदि से जमकर पीटा। लहूलुहान हालत में वह अपनी जान की भीख उन लोगों से मांगता रहा, लेकिन किसी ने भी उस पर कोई रहम नहीं की। पिटाई करने वाले लोग उस पर आरोप लगा रहे थे कि युवक गाय काटता है, जिसे पहले भी कहीं बार समझाइश दी गयी, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा, इसीलिए आज उसे सबक सिखाया जा रहा है। लोगों की भीड़ ने जिस तरह से युवक की पिटाई की लग रहा था कि युवक की मौत हो जाएगी परंतु तभी एक व्यक्ति ने बीचबचाव किया और युवक को उन लोगों के चुंगल से छुड़ाया। युवक की पिटाई का लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन पुलिस को किसी ने इंफार्म नहीं किया। जब यह वीडियो सोशल में पर वायरल हुआ तो पुलिस को इसकी जानकारी लगी।
अब चिमनगंज थाना पुलिस ने युवक पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी चेतन सांखला सहित नौ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इलाज के लिए युवक को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया है।