UP में YOGI की परेशानी: अखिलेश के फोटो वाले 3 करोड़ राशनकार्ड रद्द कैसे करें

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में जब बसपा की सरकार गिराकर सपा की सरकार बनी थी तो उसने बसपा के सभी निशान मिटा दिए थे। अब भाजपा की सरकार है। वो सपा के निशान मिटा रही है। इस क्रम में एक समस्या आ गई है। यूपी में 3 करोड़ राशनकार्ड ऐसे हैं जिन पर अखिलेश यादव के फोटो छपे हैं। इन्हे रद्द करना है परंतु कैसे। यदि अचानक रद्द कर दिए तो हाहाकार मच जाएगा और यदि स्मार्टकार्ड शुरू किए तो काफी वक्त लग जाएगा। 

सरकार ने यह तो तय कर लिया है कि अखिलेश यादव के फोटो वाले सभी राशनकार्ड रद्द किए जाएंगे लेकिन ये नहीं तय हो पाया है कि कब से ऐसा होगा और सरकार किस तरह से जनता तक राशन पहुंचाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार स्मार्ट राशन कार्ड जारी करने की योजना बना रही है। लेकिन एक अप्रैल से राशन दिया जाना है। ऐसे में सरकार पलक झपकते सब कुछ कैसे कर पाएगी ये एक बड़ा सवाल है।

स्मार्ट राशन कार्ड में एक चिप होता है। अभी फिलहाल पर्ची सिस्टम अपनाए जाने के आदेश दिए गए हैं। यूपी में कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाली राशन कार्ड छपे थे, जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख बट चुके हैं। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बंटने थे जिस पर रोक लगा दी गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !