
शुक्रवार को बड़वानी के जुलवानिया में समरसता सम्मेलन व ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजय शाह ने यह बयान दिया। प्रभारी मंत्री शाह ने सार्वजनिक मंच से खुद को भी राजा घोषित किया। उन्होंने कहा आज प्रजातंत्र का राजा शिवराजसिंह चौहान है।
पहले राजा रानी के पेट से होते थे, आज प्रजातंत्र के राजा आपके वोट से पैदा होते हैं। शिवराजसिंह चौहान और हम लोग जनता के वोट से पैदा हुए राजा हैं। कार्यक्रम में सांसद सुभाष पटेल, पानसेमल विधायक दीवानसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम खंडेलवाल, जिला महामंत्री अजय यादव आदि उपस्थित थे।