नशामुक्ति की शपथ दिलाकर गुटखा खाने वाले नंदूभैया ने तंबाकू त्यागी | NANDKUMAR SINGH

भोपाल। खंडवा में एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाकर भरे मंच पर गुटखा खाने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने अब तंबाकू त्याग दी है। अब वो लोंग खाया करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भरे मंच से अपील की जिसे नंदूभैया ने सबके सामने स्वीकार किया। 

भाजपा कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शराब के साथ-साथ स्मैक भी छुड़वाना है। फिर अचानक प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की तरफ मुखातिब हुए और कहा- 'नंदू भैया ये तंबाकू भी छोड़ना पड़ेगी। इस पर प्रदेशाध्यक्ष ने मंच से ही घोषणा की कि वे अभी से तंबाकू छोड़ रहे हैं। साथ ही कहा कि मैं 15 साल की उम्र से तंबाकू खा रहा हूं, अब लौंग चबाकर काम चलाऊंगा।

सीएम ने कहा कि होटल या घर में एक पैग पीकर सोने वाले का घर बर्बाद नहीं होता, मजदूरी का पैसा दारू में लगाने वाले का परिवार बर्बाद होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार हुक्का-लाउंज में भी ताले डलवाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !