
पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने पर एविएशन कंपनी जेट एयरवेज की ओर से इस मामले में सफाई पेश की गई। एएनआई के मुताबिक जेट की ओर से इस घटना पर अफसोस जताया गया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि यात्रियों से मिले इनपुट के आधार पर इस मामले को संबंधित विभाग और एजेंसियों के सामने पेश किया जाएगा और पूरी जांच की जाएगी। हरभजन सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जिस तरह से पायलट ने भारतीय साथी के साथ बर्ताव किया वो असहनीय है। वह किसी के साथ ऐसा नहीं कर सकता या फिर वह किसी को ब्लडी इंडियन नहीं कह सकता है। उन्होंने बताया कि यह घटना 3 अप्रैल को घटित हुई।
पायलट द्वारा नस्लीय टिप्पणी और हिंसा किए जाने की घटना की निंदा करते हुए हरभजन सिंह ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम से आरोपी पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हरभजन ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए कुछ वक्त निकाला है। वह मंगलवार को अलीबाग गए थे, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाला।