
मामला तब सामने आया जब मंगलवार को पीड़ित के परिवार ने बेटे के साथ हुई घटना के लिए लड़की के परिवार को जिम्मेदार बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित के पिता ने दावा किया, 'लड़की के पिता और उसके साथियों ने हमारे बेटे का स्कूल से अपहरण किया और उसे रावी नदी के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। उन्होंने बेरहमी से उसका गुप्तांग काट दिया और (किसी हथियार से) आंखें फोड़ दी।'
एक राहगीर ने वहां से गुजरते हुए लड़के को खून से सना पाया। उसने उसे अस्पताल में भरती कराया। लाहौर पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीनियर अधिकारी हैदर अशरफ ने कहा, 'हम जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट सबमिट करेंगे।'