संसद में उपस्थित नहीं होते मोदी के मंत्री, उपसभापति भी नाराज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि संसद सत्र के दौरान उनके सभी मंत्री और सांसद सदन में उपस्थित रहें परंतु मोदी के निर्देश उनके ही मंत्रियों पर बेअसर साबित हो रहे हैं। आज राज्यसभा 0 साल में और इससे पहले भी मैने कभी नहीं देखा कि जब सूचीबद्ध प्रश्न सदन में लगा हो और मंत्री ही अनुपस्थिमें हालात यह बने कि उपसभापति भी नाराज हो गए। उन्होंने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा पिछले 1त हो जाए। 

कांग्रेस के सदस्य महेंद्र सिंह महरा ने प्रश्नकाल के दौरान पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री से दिल्ली-एनसीआर में हवा और ध्वनि प्रदूषण को लेकर सवाल उठाया था। यह सवाल सूचीबद्ध सवाल भी था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंत्री की गैरहाजिर पर सवाल उठाया और सदन को बताया कि यह दूसरी बार है जब मंत्री गैरहाजिर हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पर्यावरण मंत्री अनिल दवे की ओर से सवाल का जवाब देना था, लेकिन वह सदन में देरी से पहुंचे। जावड़ेकर ने सदन में देरी से पहुंचने के लिए माफी मांगी। जावड़ेकर पहले पर्यावरण मंत्री थे।

प्रश्नकाल के दौरान संबंधित मंत्री की सदन में उपस्थित न होने पर अध्यक्ष हामिद अंसरी ने कहा कि यह सबसे असामान्य स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह संबंधित मंत्री की जिम्मेदारी है कि वह उस वक्त सदन में मौजूद रहे जब उनके मंत्रालय से संबंधित प्रश्न उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक असाधारण स्थिति है और मुझे यकीन है कि संसदीय कार्य मंत्री इस पर विचार करेंगे और जवाब देंगे।

इस बीच, जावड़ेकर सदन में पहुंचे और कहा कि उन्हें देर हो गई क्योंकि वह लोकसभा में एक बिल पेश कर रहे थे। हालांकि, अंसारी ने कहा, 'प्रकाश जी', आपका सवाल पूछा जा चुका है और आप उपस्थित नहीं थे। यह एक असामान्य स्थिति है और मैंने इसे 10 साल और इससे पहले भी ऐसी स्थिति नहीं देखी है।

उन्होंने कहा कि सदन के कार्यवाही के अनुसार, जब एक सूचीबद्ध प्रश्न उठाया जाता है तो मंत्री को उपस्थित होना पड़ता है। अंसारी ने कहा कि मुझे डर है कि आप देर से थे। वहीं जावड़ेकर ने जवाब देने से पहले माफी मांगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में उनके मंत्रालय से संबंधित बिल पेश हो रहा था इसके चलते मैं इस सदन में देरी से आया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !