कटे, फटे या रंग उड़े नए नोट BANK वाले ना बदलें तो शिकायत करें

भोपाल। नोटबंदी के बाद एक बार फिर बैंक कर्मचारी मनमाने नियम बताकर आम जनता को परेशान करने लगे हैं। बाजार में आए 500 एवं 2000 के नए नोट यदि गीले हो जाएं, रंग लग जाए, कट पिट जाएं या उनका रंग उड़ जाए तो बैंक वाले लेने से मना कर देते हैं परंतु अब बैंक वालों की मनमानी सहन करने की जरूरत नहीं है। यदि कोई बैंक कर्मचारी या अधिकारी ऐसा करता है तो अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाए और बैंक लोकपाल को सबूत सहित शिकायत कर दें। यदि वीडियो ना भी बना पाएं तब भी शिकायत कर सकते हैं। 

ग्रामीण इलाकों में लोग लंबे समय तक अपने जेब में नोट रखे रहते हैं। इन कपड़ों पर पानी पड़ने के बाद कुछ नोट रंग छोड़ देते हैं। ग्रामीण ये नोट लेकर बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्होंने बदलने से इंकार कर देते हैं। ऐसी सैंकड़ों शिकायतें हर रोज पत्रकारों को मिल रहीं हैं। बैंक अधिकारियों ने जब इसकी वजह पूछी तो बताया गया कि इन नोटों को लेकर कोई गाइडलाइन ही नहीं है। 

हर नोट के लिए नई गाइडलाइन जारी नहीं होती
विशेषज्ञ कहते हैं कि आरबीआई की ओर से जारी भारतीय मुद्रा बदलने को लेकर बैंकों के पास पुरानी गाइडलाइन पहले से है। इसके तहत ग्राहक के मैले कुचले और पुराने नोट बदले जाते हैं। यह काम आरबीआई की क्लीन नोट पॉलिसी के तहत किए जाते हैं। 
...........
नए नोट को बदलने के लिए नई पॉलिसी बनाने की बात बेतुकी है। बैंकों के पास सालों पुरानी गाइडलाइन है। वे उसके तहत नोट बदलें। जो कर्मचारी ग्राहकों को इस तरह से लौटा रहे हैं। उनके खिलाफ बैंक अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। 
अल्पना किल्लावाला, पीआरओ, आरबीआई 
...........
कई इलाकों से परेशान लोग हमारे पास आए थे। उनके रंग उड़े नोट बैंक नहीं बदल रहे थे। उनसे कहा कि इन नोटों को बदलने के कोई निर्देश नहीं है। यह मामला पंजाब नेशनल बैंक का है। 
अरुणेश्वर सिहंदेव, सामाजिक कार्यकर्ता 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !