
जानकारी के अनुसार, राजकुमार जैन इनोवा वाहन में सवार होकर मनावर लौट रहे थे। इस दौरान अलीराजपुर जिले के खंडवा-बडौदा हाइवे पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि राजकुमार जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर भुरू और पलाश जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अलीराजपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया।
राजकुमार जैन के बेटे सक्षम जैन को मामूली चोटे आई है। घटना की सूचना मिलने पर मनावर विधायक रंजना बघेल और उनके पति मुकामसिंह किराडे अलीराजपुर पहुंचे। जहां जिला अस्पताल में राजकुमार जैन के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद मनावर में उनका अंतिम संस्कार किया गया।