
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विजय भास्कर और उनके कुछ करीबियों पर राज्य के बाई-इलेक्शन में ब्लैकमनी का इस्तेमाल करने की इन्फॉर्मेशन मिली थी। आर. के. नगर इलाके में विजय भास्कर के वोटरों को कैश बांटने की चार शिकायतें मिली थीं। इसके बाद से ही हेल्थ मिनिस्टर और उनके कुछ रिश्तेदारों पर इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट की नजर थी। बता दें कि जयललिता के निधन के बाद चेन्नई की आर. के. नगर विधानसभा सीट पर बाई-इलेक्शन हो रहा है।
पन्नीरसेल्वम ने लगाया था विजय भास्कर पर आरोप
बता दें जयललिता की मौत के बाद एआईएडीएमके में हुई खींचतान के बीच विजय भास्कर चर्चा में आए थे। राज्य के पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने विजय भास्कर पर उन्हें पार्टी से साइडलाइन करने का आरोप लगाया था। पन्नीरसेल्वम ने तब मीडिया के सामने विजय भास्कर पर यह आरोप भी लगाया था कि वो उन पर पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।