
मप्र के ही बड़वानी में शुक्रवार को पारा 46 डिग्री दर्ज किया गया। आलीराजपुर में पारा 42 डिग्री, झाबुआ में 42.8, धार में 42.5, खरगोन में 45.2, नीमच में 44.0, शाजापुर में 43.5, खंडवा में 42.1, मंदसौर 42.0, रतलाम में 44.0, उज्जैन में 42.0 और देवास में 41.5 डिग्री सेल्सियस किया गया। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में भी तापमान 40 डिग्री के पास निकला।
दिल्ली में पारा 42.4 डिग्री : देश की राजधानी भी गर्मी की चपेट में आ चुकी है। दिल्ली में शुक्रवार को पारा 42.4 डिग्री रहा। बता दें कि गुरुवार को भी दिल्ली का तापमान सामान्य से ज्यादा 39.9 डिग्री दर्ज किया गया।