UP में बंद करके भागने लगे हैं बूचड़खानों के संचालक

लखनऊ। अभी योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है लेकिन यूपी में बूचड़खानों के संचालक भागने लगे हैं। उन्होंने तालाबंदी शुरू कर दी है। इलाहाबाद में 2 बूचड़खाने बंद हो गए। प्रशासन का कहना है कि तय मानकों और लाइसेंस के बिना ये बूचड़खाने चल रहे थे और चुनावी रैलियों में दिए गए बयानों से साफ था कि यूपी के अवैध बूचड़खानों को बंद करवाना बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार के एजेंडे में जरूर रहेगा।

ये बूचड़खाना इलाहाबाद के अटाला में चल रहा था। नगर निगम का दावा है कि ये उसने बंद करवाया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि इसे दस महीने पहले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था लेकिन कुछ दबंग जबरन ताला तोड़कर काम शुरू कर देते थे। उन्होंने आगे बताया कि अटाला स्लॉटर हाउस में बीच-बीच में दिक्कत आती रहती थी। कुछ लोग ज़ोर जबरदस्ती किया करते थे। ऐसा तब भी हुआ था जिसके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करके इस काम को अंजाम दिया। प्रशासन का कहना है कि ये वहां का रूटीन प्रोसेस था। इसमें ऐसी कोई नयी बात नहीं हुई है। सरकारी कागजों में 17 मई से दोनों स्लॉटर हाउस बंद हैं।

करीब 75 हजार लोग हैं जो इस स्लॉटर हाउस से जुड़े हुए हैं। जिनकी आजीविका इस स्लॉटर हाउस से चलती है। उनका कहना है कि या तो सरकार उन्हें कोई दूसरा रोज़गार दे या फिर उनकी जो आजीविका है उससे इस तरह से खिलवाड़ ना करे। यूपी में फिलहाल करीब 356 बूचड़खाने हैं। जिनमें से सिर्फ 40 ही वैध हैं। दो साल पहले एनजीटी ने अवैध बूचड़खानों पर बैन लगा दिया था। 

उधर अमरोहा में भी प्रशासन हरकत में नज़र आया। गजरौला इलाके में नगर पालिका की टीम ने अवैध मीट दुकानों को बंद कराया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अवैध बूचड़खानों और मीट दुकानों के खिलाफ ये नियमित कार्रवाई थी पर लोग इसे नयी सरकार से जोड़ कर देख रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!