
लंदन की रहने वाली सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीड़ित थी। सारा ने ऐमी के आखिरी समय पर अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां पर सारा ने ऐमी की मौत से कुछ देर पहले सेल्फी ली थी। जिसके कुछ ही देर बाद उनकी बेटी की मौत हो गर्इ। इस सेल्फी में सारा और उसकी बेटी ऐमी के अलावा एक परछाईं भी नजर आ रही है। इस तस्वीर में कैंद परछाई को देख सारा समेत सभी लोग दंग रह गए।
मिरर में छपी खबर के मुताबिक सारा ने जब अपनी बेटी की सेल्फी देखी तो वह हैरान रह गई। सारा के अनुसार ऐमी बेहद बहादुर लड़की थी। वह अपनी बीमारी को लेकर कभी दुखी नहीं हुई और आखिरी सांस तक मौत से लड़ी।
ऐमी की मौत के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि लोगों का कहना है कि ये कमरे में लगी लाइट की वजह से आकृति बनी है। लेकिन सारा का कहना है कि कमरे में लाइटें कोने में मौजूद थी और सेल्फी के समय लाइटें बंद थी। हालांकि इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।