
तारीफ और बधाई से अलग सुहाना को उनकी गीतकारी के लिए निशाना भी बनाया जा रहा है। मंगलोर मुस्लिम्स नाम के एक फेसबुक पेज पर उनके गाने को समुदाय का अपमान बताया गया है। उनके एक विरोधी ने पेज पर लिखा है कि मर्दों के सामने गाकर उन्होंने मुस्लिम समुदाय को कलंकित किया है।
सोशल मीडिया पर सुहाना के समर्थन में भी कई लोग उतर चुके हैं। उनके समर्थक अब सुहाना को निशाना बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सुहाना से संपर्क नहीं किया जा सका है। सुहाना का समर्थन करने वालों का कहना है कि कुछ लोग इसके जरिए समुदायों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।