
बैंक का मानना है कि इससे कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ेगी। बैंक का मानना है कि इस सुविधा से कर्मचारी घर पर रहकर ही मोबाइल उपकरणों के जरिये किसी भी जरूरी आवश्यकता का समाधान कर सकते है। बैंक के मुताबिक टेक्नोलॉजी और सर्विसेस के उपयोग परएमआईएस ओर डैशबोर्ड के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
बैंक के मुताबिक ये सुविधा पहले क्रॉस-सेल, मार्केटिंग, सीआरएम, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सेटलमेंट और रिकंसीलेशन, शिकायत प्रबंधन एप्लीकेशन से जुड़े कर्मचारियों की दी जाएगी। बैंक ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों की प्रोजक्टिविटी में कई गुना का इजाफा होगा।