
विधानसभा में सतना व रीवा जिले में राशन दुकानों में गेहूं, चावल व शक्कर नहीं पहुंचने और गड़बड़ी किए जाने का मामला विधायक शीला त्यागी ने आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान उठाया था। त्यागी ने कहा था कि ऐसे में गरीब परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो जाएगा। इसे स्वीकार करते हुए मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि 16 मई 16, 28 फरवरी 15, 8 दिसम्बर 16 समेत कई अन्य तिथियों में इस मामले में शिकायत मिली है जिसकी जांच कराई गई तो गड़बड़ी होना पाया गया है।
इसके लिए जिम्मेदार पाए गए रीवा के आरएम नेमा और डीएम नान को आज ही सस्पेंड किया जा रहा है। साथ ही इस मामले में शामिल मुनि श्रीवास्तव, एसके श्रीवास्तव, बालेंद्र सिंह, जेपी तिवारी समेत छह लोगों को कारण बताओ नोेटिस जारी किए जा रहे हैं।