
भोपाल के बाबेअली मैदान में रविवार को आईएएस-आईपीएस अफसरों के फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों में तैनात अफसर आए थे। हादसा मोती मस्जिद इलाके में हुआ। यहां लालबत्ती कार ने एक युवक को कुचल दिया। युवक गाड़ी के नीच जा फंसा। कार के ड्राइवर ने युवक को नीचे से निकाला। फिर टूटी हुई नंबर प्लेट अपने कब्जे में ली और गाड़ी वहां से तेजी से निकल गई।
इस हादसे के बारे में पुलिस, प्रशासन एवं मैच के आयोजकों को कोई जानकारी नहीं है। इधर यह पता लगाया जा रहा है कि मैच में कितने जिलों के कलेक्टर आए थे और उनके पास कौन कौन से मॉडल की कारें थीं। हिट एंड रन केस के आरोपी कलेक्टर को पकड़ा ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।