PUNJAB में कैप्टन की सर्जिकल स्ट्राइक: शपथ लेते ही 1 दर्जन दिग्गज अफसर बदल डाले

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम की शपथ लेते ही प्रशासनिक मशीनरी पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर डाली। शपथ के महज 1 घंटे बाद उन्होंने पंजाब के 12 दिग्गज प्रशासनिक अफसरों को बदल डाला। ऐसा लगा जैसे उन्होंने जब में लिस्ट रखकर ही शपथ ली थी। सामान्यत: शपथ ग्रहण के बाद नेता कई दिनों तक बधाईयां स्वीकारते रहते हैं परंतु कैप्टर तो कुर्सी पर बैठते ही काम पर लग गए। 

पंजाब में मुख्य सचिव पद से सर्वेश कौशल की छुट्टी करके उनके स्थान पर करण अवतार सिंह को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। नई सरकार ने मुख्य सचिव सहित 12 वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। करण अवतार सिंह के पास मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव पर्सनल, आम राज्य प्रबंध एवं विजिलेंस और इंवेस्टमेंट प्रमोशन का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

उन्होंने मुख्य सचिव के रूप में अपना कार्यभार भी संभाल लिया। कौशल को विशेष मुख्य सचिव एवं महानिदेशक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन का कार्यभार सौंपा गया है। कैप्टन के करीबी अधिकारियों में हिम्मत सिंह को विशेष मुख्य सचिव बागवानी व अतिरिक्त चार्ज विशेष प्रमुख सचिव वन एवं वन्य जीव मिला है।

चुनाव परिणाम आने के बाद कैप्टन को बधाई देने वालों में सबसे पहले पहुंचे करणबीर सिंह सिद्धू को विशेष मुख्य सचिव राजस्व व पुनर्वास व अतिरिक्त चार्ज विशेष मुख्य सचिव सिंचाई, कैप्टन खेमे के सालों से करीबी अधिकारी रहे निर्मलजीत सिंह कलसी को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह व न्याय एवं अतिरिक्त कार्यभार अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, शिकायत निवारण, प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर (इंवेस्टमेंट प्रमोशन एंड इंडस्ट्रीयल लाइज़न), पंजाब भवन नई दिल्ली व अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासकीय सुधार, सुखबीर के करीबी रहे सतीश चंद्रा की पावर कम करके उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव पेंशन और वेलफेयर ऑफ पेंशनर्ज विंग, प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर, पंजाब भवन, दिल्ली और अतिरिक्त मुख्य सचिव को-ऑपरेशन लगाया गया है।

एसके संधू को अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास, अनुराग अग्रवाल को वित्तायुक्त कर, अकालियों की करीबी रही राजी पी श्रीवास्तवा को निदेशक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, तेजवीर सिंह को विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पंजाब व अतिरिक्त कार्यभार सचिव सूचना व लोक संपर्क विभाग और सचिव शहरी उड्डयन, विवेक प्रताप सिंह को कर व आबकारी आयुक्त तथा तेज तर्रार आइएएस माने जाने वाले कृष्ण कुमार को सचिव वित्त विभाग और अतिरिक्त कार्यभार के रूप में प्रर्सनल सेक्रेट्री लगाया गया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!