नवरात्रि व्रत ने MODI को बनाया दुनिया का सबसे सफल इंसान

चैत्र नवरात्री मॆ भगवान राम का जन्म तथा दूसरे नवरात्रि मॆ रावण का अंत जो की सनातन सत्य परम्परा है कोई कपोल कल्पना। असुर शक्ति का नाश करने के लिये परम शक्ति का जन्म होता है। इन दो नवरात्रों के बीच मॆ ही परम शक्ति का उदय तथा असुर शक्ति का समूल नाश होता है। भगवान राम के नाम मॆ सारी शक्ति समायी हुई है। इन नौ दिनो मॆ राम नाम का स्मरण आपको परम तेजस्वी तथा शक्तिशाली बनाता है रावण कॊ मारने के लिये प्रभु राम ने देवी उपासना के रावण का वध किया था।

मोदीजी का नवरात्रव्रत
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री का नवरात्रिव्रत किसी से छुपा नही है वे नौ दिन केवल गरम जल से नौ दिन का व्रत रखते है। उनके ये व्रत तब से है जब वे संघ के प्रचारक थे। उनकी पत्रिका मॆ मंगल वृश्चिक राशि मॆ चंद्रमा के साथ बैठा है। लाभ भाव मॆ बुध ग्रह अपनी उच्च राशि कन्या मॆ सूर्य के साथ बैठा है। मंगल प्रधान पत्रिका कॊ शक्ति तप से ही मिलती है। कन्या राशि मॆ सूर्य बुध का बुध आदित्य योग उन्हे देवी शक्ति की कृपा दिला रहा है। इस नवरात्र व्रत के प्रभाव से ही वे अखंड राज्यकृपा के अधिकारी हुए। जिन व्यक्तियों की पत्रिका मॆ सूर्य और मंगल शक्तिशाली होते है उन्हे नवरात्र के व्रत से विशेष शक्ति प्राप्त होती है।

नवरात्रि तथा मोदी की ऊर्जा
मोदी जी की ऊर्जा के सभी कायल है। लगातार बिना थके रचनात्मक कार्य करना, पिछले 20 वर्षों से सत्ता मॆ प्रमुख पद पर कार्य करना, लगातार विदेश दौरे भाषण रैलियां चुनाव प्रचार ये सब योग शक्ति से प्राप्त ऊर्जा का ही कमाल है। ये सारी ऊर्जा उन्हे नवरात्रि व्रत से ही प्राप्त है।ओजस्वी भाषण तथा वित्तीय प्रबंधन की क्षमता भी उन्हे इस कारण से ही प्राप्त हो रही है। 

जो व्यक्ति नवरात्र व्रत करता है। वह प्रखर वाणी तथा ऊर्जावान व्यक्तित्व वाला सफल व्यापारी होता है। माननीय मोदीजी इसके सफल उदाहरण है। हमारे नवयुवकों तथा बच्चो कॊ भी व्रत उपवास की महिमा कॊ अपने जीवन मॆ उतारकर अपने जीवन कॊ श्रेष्ठ व सफल बनाना चाहिये।
पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु"
9893280184
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!