MODI समेत किसी VIP का प्लेन नहीं उतरने दूंगा: BJP विधायक

कोटा। बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने धमकी दी है कि जब तक कोटा में आम लोगों के लिए एयरपोर्ट नहीं बनेगा तब तक वह कोटा में वीआईपी लोगों के प्लेन को उतरने नहीं देंगे। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का प्लेन भी शामिल है।

रविवार को पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक राजावत ने कहा कि कोटा का एयरपोर्ट आम लोगों के लिए नहीं है क्योंकि यहां सिर्फ नेताओं के छोटे-छोटे प्लेन ही उतर सकते हैं।

इसके बाद विधायक राजावत ने कहा कि वह इस बात के पक्षधर हैं और कोटा के लोगों को भी यह तय कर लेना चाहिए कि जब तक शहर का एयरपोर्ट आम जनता के लिए शुरू नहीं हो जाता, वीआईपी और नेताओं का प्लेन भी यहां उतरने नहीं देंगे। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही प्लेन क्यों ना हो।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!