
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 'मीट ऑन व्हील्ज' की मुहिम तेजी से बढ़ रही है। हरिनघटा पके हुए नॉनवेज खाने के अलावा अब लोगों तक फ्रोजेन व्यंजन भी पहुंचाएगा। मीट ऑन व्हील्ज को ममता के मंत्री स्वपन डेबनाथ ने सोमवार को जारी किया। मीट को गाड़ियों की मदद से कोलकाता में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए और गाड़ियों को इस काम में जोड़ा जाएगा।
ममला बोलीं- यूपी में लोग डरे हुए हैं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि यूपी में जो हो रहा है, लोग हड़ताल पर आ रहे हैं। यूपी में ऐसे हालात हैं कि लोग डरे हुए हैं। हरिंघटा के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इनकी कंपनी पिछले पांच साल में तेजी से बढ़ रही है। साल 2014-15 में 4.35 लाख रुपये का बिजनेस किया। अगले साल 2015-16 सितंबर में कंपनी ने 9.58 लाख का बिजनेस किया। इतना ही नहीं त्यौहार के सीजन में ये टर्न ओवर 10 लाख तक पहुंच जाता है। बता दें कि डब्ल्यूबीएलडीसीएल चिकन, पोर्क, मटन, डक, क्वेल, ऐमु और टरकी के प्रोडक्शन और मार्केटिंग करता है। साथ ही ये संगठन डक के अंडों आदि की सेल भी करता है।