
फिल्मकार करण जौहर ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साध दिया है. कंगना हाल ही में करण के टेलीविन शो ‘कॉफी विथ करण’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इस मशहूर फिल्मकार को ‘भाई-भतीजावाद का झंडा-बरदार’ करार दिया था. उसी पर जवाबी हमला करते हुए करण ने साफ कहा है कि कंगना हमदर्दी हासिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं और बॉलीवुड पर खुद को आतंकित करने का आरोप लगा रही हैं।
करण जौहर ने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स’ में प्रेस के साथ बातचीत से कहा, मैं कंगना की ओर से महिला और पीड़िता वाला कार्ड खेलने से तंग आ गया गया हूं.