मप्र में हुआ आतंकी ब्लास्ट IS ने करवाया था: मुख्यमंत्री

भोपाल। मप्र में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन हुआ ब्लास्ट अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस आईएस ने करवाया था। यह खुलासा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। उन्होंने बताया कि सभी संदिग्ध आतंकी यूपी के रहने वाले थे। ब्लास्ट करके यूपी भाग रहे थे तभी पिपरिया में पकड़ लिया गया। बता दें कि आईएस की तरफ से भारत में हुआ यह पहला हमला है। आतंकियों ने ट्रेन में बम फिट करने के बाद इसकी तस्वीरें सीरिया में अपने सरगनाओं को भी भेजीं थीं। 

सीएम शिवराज सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "संदिग्ध लखनऊ और कन्नौज के थे। उन्हें अपने काम को अंजाम देकर लखनऊ ही लौटना था। उनके पास जो एक्सप्लोसिव्स मिले हैं, उन पर लिखा है- 'आईएसआईएस- हम भारत में हैं'। उन्होंने ट्रेन में बम फिट करने की तस्वीर सीरिया में बैठे अपने सरगनाओं को भेजी। इससे साबित होता है कि वे आईएसआईएस से जुड़े हुए थे।

टाइमर भी लगाया था 
शिवराज से ये भी बताया, "आतंकियों ने बम बनाने का पूरा मेकैनिज्म इंटरनेट से सीखा। इसके बाद उन्होंने ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग ली। पाइप बम को अपर बर्थ में रखा गया था। उन्होंने 2 घंटे में बम फटने के लिए बाकायदा टाइमर भी लगाया था। चूंकि बम अपर बर्थ पर था, इसके चलते नुकसान कम हुआ। हमारी एटीएस सेंट्रल एजेंसियों से लगातार कॉन्टैक्ट में थी। इसके चलते मास्टरमाइंड अतीक मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश और सैयद मीर हुसैन को पकड़ लिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!