INDIA के टेक्निकल और डिग्री कॉलेजों में आतंकी संगठनों की घुसपैठ

कानपुर। देश में अपना नेटवर्क फैलाने के लिए आतंकी संगठन आइएस ने पढ़े-लिखे नौजवानों को हथियार बनाया है। ताजा घटना ने साफ कर दिया है कि आइएस ने टेक्निकल और डिग्री कॉलेजों में घुसपैठ शुरू कर दी है। युवाओं को बहकाकर उन्हें आतंकी बनाकर नेटवर्क बढ़ाने की कोशिश हो रही है। आइएस ने दिल्ली के साथ ही पंजाब, उप्र, बिहार समेत कई और राज्यों में भी अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया है। सैफुल्लाह इसी नेटवर्क का हिस्सा था। 

एटीएस सूत्रों ने बताया कि सैफुल्लाह जब जाजमऊ के कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था, तभी फेसबुक के जरिए वह इस आतंकी संगठन के संपर्क में आया था। इसके बाद पैसे कमाने और तेजी से अमीर बनने की चाहत में वह आतंक का नुमाइंदा बन गया। कानपुर ही नहीं, उसने चंडीगढ़, इटावा, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद आदि शहरों में अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया।

चंडीगढ़ से बीटेक करने वाला इटावा से गिरफ्तार फकरे आलम भी उसके बहकावे में आकर आइएस से जुड़ा बताया गया। यही नहीं, सैफुल्लाह ने चचेरे भाइयों फैसल और दानिश को भी बेहतर कमाई का लालच देकर जोड़ लिया। अपने काम को बढ़ाने के लिए आइएस इन युवाओं को मोबाइल, लैपटॉप समेत तमाम सुविधाएं भी मुहैया करा रहा है।

इटावा में फकरे आलम के पास मिला लैपटॉप भी आइएस का बताया जा रहा है। इसी तरह जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी मप्र में पकड़ा आतिफ भी अलीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था, जहां से उसने इस संगठन की तरफ रुख किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!