
कंपनियों से जवाब मांगा
केंद्र सरकार ने इस बाबत कंपनियों से जवाब भी मांगा है। इसके अलावा कंपनियों की हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर भी मंत्रालय खुद संज्ञान ले रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मिनरल वाटर की बोतलें इन जगहों पर अब समान दरों पर ही उपलब्ध होंगी।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में रामविलास पासवान ने कहा था कि हवाई अड्डों, मल्टीप्लेक्स, होटल आदि जगहों पर बोतलबंद पानी और शीतल पेय के लिए एमआरपी से अधिक कीमतें लेने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।