काश मेरी भी GURMEHAR जैसी बेटी होती: सांसद कीर्ति आजाद

नई दिल्ली। गुरमेहर कौर विवाद को लेकर खेल जगत की कई हस्तियों ने अपने विचार रखे हैं. वीरेंद्र सहवाग, बबीता फोगट और योगेश्वर दत्त ने डीयू की स्टूडेंट 20 साल की गुरमेहर के ट्वीट पर तंज कसा है। वहीं जावेद अख्तर और मधुर भंडारकर ने भी गुरमेहर कौर के पक्ष और विपक्ष में ट्वीट किया था। इसके बाद एक और पूर्व क्रिकेटर और सांसद कीर्ति आजाद इस पूरे विवाद पर ट्विटर की जंग में शामिल हो गए हैं। सांसद कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर बेटी हो तो गुरमेहर जैसी... वो तो शेरनी है।' 

जिंदगी के इम्तिहान में भी अव्वल आओ
सांसद ने आगे लिखा, 'गुरमेहर मुझे तुम पर गर्व है, मेरी कोई बेटी नहीं है, काश! तुम्हारे जैसी कोई मेरी बेटी होती, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं कि तुम पढ़ाई के इम्तिहान के साथ ही जिंदगी के इम्तिहान में भी अव्वल आओ, मुझे तुम पर गर्व है।'

कैसे बढ़ा विवाद रामजस कॉलेज 
डीयू के रामजस कॉलेज में सेमिनार में उमर खालिद को आमंत्रित किया गया। एबीवीपी के विरोध के बाद उमर खालिद के आमंत्रण को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद तमाम छात्र संगठन ने उमर खालिद वापस लाओ के नारे लगाएं और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन धीरे-धीरे हिंसक हुआ और इसमें एबीवीपी, आईएसा, एनएसयूआई संगठन कूद पड़े। दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया। 

पूरे प्रकरण में डीयू में पढ़ने वाली गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एबीवीपी का विरोध किया।सोशल मीडिया पर गुरमेहर के वीडियो संदेश को लेकर हंगामा मच गया। गुरमेहर को सोशल मीडिया पर लोग रेप और जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। गुरमेहर को मिल रही धमकी के खिलाफ एबीवीपी के नेता ने एफआईआर दर्ज कराई। गुरमेहर ने खुद को कैंपेन से अलग कर लिया और अपना फेसबुक अकाउंट भी डीलिट कर दिया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !