
इस हंगामे के बीच सोनू ने राखी के भाई पर कटार से हमला कर दिया। यह पूरा हंगामा बीच सड़क पर हो रहा था, इसलिए यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो राखी ने बताया कि उसकी शादी विशाल से हुई थी और उनका एक बेटा भी है, वहीं सोनू का कहना है कि वह राखी के साथ लिव-इन रिलेशन में सात साल रहा था, लेकिन कभी उसने राखी से शादी नहीं की।
पुलिस ने रेखा की शिकायत पर सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि सोनू एक पंजाबी गायक है और राखी उसके शो में होस्ट का काम करती थी। दोनों ने परिवार की सहमति से 2003 में शादी भी कर ली थी।
राखी ने बताया कि सोनू उसके साथ खूब मारपीट करता था और तलाक चाहता था, लेकिन मैंने तलाक देने से मना कर दिया था। राखी ने एफआईआर मे आरोप लगाया कि मेरे तलाक नहीं देने के बावजूद उसका पति अपने से 18 साल छोटी लड़की से शादी कर रहा था।