प्रेरको के सन्दर्भ में राज्यमंत्री ने लिख CM को पत्र

नीमच/भोपाल। विगत लगभग 4 वर्ष से मध्य प्रदेश के 42 जिलो में संविदा आधार पर सेवारत साक्षर भारत मिशन प्रेरको द्वारा निरन्तर अपने भविष्य के प्रति चिंतित होकर, शासन, प्रशासन, विधायक , सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व प्रधानमन्त्री तक गुहार की जा रही है। इसी संदर्भ में आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील राजपूत द्वारा रमेशचन्द्र शर्मा (राज्य मंत्री दर्जा) मप्र राज्य कर्मचारी कल्याण समिति मंत्रालय भोपाल से भेंट कर प्रेरक हितार्थ में ज्ञापन सोंपा गया था जिसके सन्दर्भ में श्री शर्मा द्वारा प्रेरक पीड़ा को प्राथमिकता से समझते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा व मांग की है की प्रेरको का मानदेय 2 हजार से बढाते हुए कम से कम 5 हजार किया जाए व प्रेरको को न्याय प्रदान किया जाए। 

इसी सन्दर्भ में श्री राजपूत व मुकेश राय, अंजेश बामनिया, विकास पाठक व भावना सहित प्रतिनिधि मण्डल के साथ राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल पर शीला दाहिमा (संचालक) को ज्ञापन प्रेषित कर चर्चा की गयी। संचालक महोदया द्वारा प्रतिनिधि मण्डल से विस्तार से चर्चा कर प्रेरको द्वारा धरातल पर किये जा रहे कार्यो की सराहना की व राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र प्रेषित कर प्रेरको को न्यूनतम मानदेय देने सहित शासन की सेवाओ का लाभ दिया जाये हेतु मांग की।  

श्री शर्मा द्वारा प्रेरक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया है की राज्य सरकार व केंद्र सरकार प्रेरक भविष्य हेतु गम्भीर है जल्द ही प्रदेश व देश के प्रेरको को लाभ होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !