
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रवि पिता कौड़ी लाल चौधरी (23वर्ष) खिरहनी निवासी अपनी पत्नी को लेने सनकुई लेने गया था। पत्नी ने आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवक बुधवार की शाम को वापस आ गया था। और गुरुवार की रात को ग्राम सैलवारा की पहाड़ी में बरगद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक साईकिल से सैलवारा गाँव की पहाड़ी तक पहुंचा था और पहाड़ी में चढ़कर बरगद के पेड़ से फांसी लगाई है।
साले ससुर पर मारपीट का आरोप
मृतक रवि के पिता कौड़ी लाल ने बताया की रवि की पत्नी हमेशा झगड़ा करती रहती थी और छः माह से वह मायके में ही रह रही है जिसे लेने के लिये रवि गया हुआ था लेकिन मृतक के साथ उसके साले और ससुर ने मारपीट की है जिसकी शर्मिंदगी की वजह से रवि ने आत्महत्या कर ली है। वही पुलिस ने मर्ग कायम किया जिसके बाद परिजनों के बयान के आधार पर विवेचना की जायेगी।