
संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि पहले जब भी सरकारी आवास रिक्त कराये गये है तो नये आवास बनाकर ही कर्मचारियों को विस्थापित किया गया है। उन्होने कहा कि बोर्ड एवं युनीवरसीटी की परिक्षायें चल रही है ऐसे में कर्मचारी कैसे मकान शिफ्ट कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने कहा आवास रिक्त कराने के नोटिस को निरस्त किया जायें। पहले नये आवास बनाये जाये फिर इस क्षेत्र के कर्मचारियों से आवास रिक्त कराये जायें। इस संबंध में क्षेत्र के निवासियों की बैठक आयोजित की जा रही है तथा आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। जब तक नये आवास बना कर उनमें कर्मचारियों को षिफट नही किया जाता तब तक कर्मचारी आवास रिक्त नही करेंगे । उन्होने कहा कि नार्थ टी.टी. नगर का एक बडा हिस्सा खाली पडा हुआ है पहले वहां पर स्मार्ट सीटी का कार्य शुरू किया जायें।